मिल गया ‘मोगली’ जिसे पाल रहे थे भेड़िए

मिल गया 'मोगली

तुवा के गर्वनर शोलबन कारा-ऊल ने बताया ‘बच्‍चे का नाम पुकार रहे अंकल की आवाज बच्‍चा पहचान गया और उसने भी जवाब दिया। जैसे ही अंकल ने उसे गले लगाया, बच्‍चे ने तुरंत पूछा की उसकी खिलौने वाली कार तो ठीक है ना। बच्‍चे ने बताया कि उसके पास पॉकेट में कुछ चॉकलेट्स थी जिसे उसने पहले दिन खा लिया। उसके बाद एक पेड़ के नीचे जड़ों के बीच दुबक कर सो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी अयास सारयगलर बताते हैं ‘वास्तव में जंगल काफी खतरनाक हैं। जंगल में भेड़िए और भालू भी रहते है। भालू इस समय ठंड का काफी मजा ले रहे हैं। ऐसे में वे किसी चीज को देखते ही हमला कर देते हैं।

1 2
No more articles