ब्रा है लड़कियों के लिए मीठा ज़हर, जानिए कौन कौन से रोग आपको ले सकते हैं गिरफ्त में , आमतौर पर महिलाएं ब्रा को लेकर काफी लापरवाही बरतती हैं। रॉन्ग साइज, गलत तरीके से पहनना और भी कई तरीकों से अपनी हेल्थ को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। जिसके चलते उन्हें सीने, पीठ और गर्दन दर्द जैसी कई तरीके की परेशानियां होती हैं। यहां जानिए कैसे-
गलत साइज की ब्रा पहनने से देखा गया है कि महिलाओं के बैठने का तरीका बदल जाता है। गलत ब्रा पहनने से बैठते समय गर्दन झुक जाती है जिससे कई सारी समस्याएं हो सकती है।
ब्रा आपके ब्रेस्ट को सपोर्ट करतीहै। अगर बहुत ज्यादा टाइट फिटिंग की ब्रा पहनती हैं तो इससे लंग्स में खून का दौरा अवरुद्ध हो सकता है जिससे सीने से जुड़ी कई सारी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
खराब फिटिंग वाली ब्रा पहनने से स्तनों को सपोर्ट नहीं मिलता है जिसकी वजह से गर्दन और पीठ पर दबाव पड़ता है। इससे सिर में गर्दन से होकर जाने वाला खून बाधित होती है जो बाद में सिरदर्द की तरह सामने आता है।
कई बार बेकार फिटिंग की अंडरवॉयर ब्रा पहनने से अस्थि पिंजर पर दबाव पड़ता है। सीने के इस भाग पर दबाव पड़ने से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो सकती है। ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से डायाफ्रम पर दबाव पड़ता है जिससे पाचन खराब हो सकता है।
कई बार ज्यादा फिटेड ब्रा पहनने से उसकी स्ट्रैप से रैशेज हो जाते हैं। जिससे खुजली या जलन हो सकती है। लबें समय तक इस तरह की ब्रा पहनने ये रैशेज फंगल इंफेक्शन में बदल जाते हैं।