एक ट्विटर यूज़र ने एक बार फिर सबका ध्यान इसकी ओर खींचा। उसने इस किताब का कवर फोटो को अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट किया है। उसने ये बुक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर देखा। यह एक किनडल एडिशन है।

इस बुक का फर्स्ट लुक आपको व्यंगात्मक ही लगता है और आप यही सोचेंगे कि बुक के कवर पर इस तरह का मीम बनाना एक सोची समझी रणनीति है, जो कि सच भी इस किताब का सोनम गुप्ता से कोई लेना-देना नहीं है। ये मार्केटिंग का एक तरीका है।

 

1 2
No more articles