उप मंत्री मौहम्मद गोलजारी का कहना है कि देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो अकेले हैं। इसका अर्थ है कि इन लोगों के पास न कोई परिवार होता है और न ही कोई बच्चे। इसलिए इस तरह के काम को बहुत पहले ही किया जाना चाहिए था। अधिकारियों का कहना है कि ‘फाइंड योर इक्वल’ कोई डेटिंग साइट नहीं है, लेकिन इससे अकेले युवाओं की बढ़ती संख्या को कम किया जा सकेगा। सरकार का कहना है कि वह आगामी एक साल में एक लाख शादियां कराएगी और जनसंख्या रोकने के कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाएगी।