नई वेबसाइट का नाम है ‘फाइंड योर इक्वल’ जो कि आपके लिए मैच तलाशेगी और शादी का इंतजाम करेगी। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को अपने बारे में जानकारी देने को कहा जाएगा। इन जोड़ों का मिलान धर्मगुरु और समुदाय के डॉक्टर और शिक्षक करेंगे। मेल ऑनलाइन के लिए जेम्स डन लिखते हैं कि ईरानी सरकार एक मैचमेकिंग साइट शुरू कर रही है ताकि कुंवारे लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस्लामिक गणराज्य में इस बात को लेकर गहरी बेचैनी है कि परिवार की इकाई का क्षरण हो रहा है और जनसंख्या में कमी आ रही है। जिस को देखते हुए वहां कि सरकार ने कॉन्डम पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया, जन्म दर रोक लगाने की गोलियों और फ्री नसबंदी ऑपरेशनों पर रोक लगा दी है।