पोलो कपड़े के फाउंडर के बारे में कितना जानते है आप

पोलो के कपड़े तो बहुत पहनते होगें

पोलो कपड़े के फाउंडर के बारे में कितना जानते है आप । आपने मार्केट में पोलो के कपड़े तो बहुत देखे होगे, लेकिन पोलो के कपड़ों के बारें में आप शायद ज्यादा कुछ नही जानते है। इस कंपना के फाउंडर कौन है और उन्होने कैसे स्ट्रगल करके इस कंपनी का नाम खड़ा किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। तो आइए आज हम आपको बताते है इसके बारें में इस कंपनी के फाउंडर राल्फ लॉरेन को इससे पहले काफी स्ट्रगल से गुजरना पड़ा।। यह लॉरेन की लगन और जूनुन ही था, जिसके दम पर वह दुनिया के सबसे रईस शख्‍सियतों में शामिल कर दिया है। एक दौर में लॉरेन किसी स्टोर में क्लर्क के तौर पर काम करते थे।

28 साल के लॉरेन ने ‘राल्‍फ लॉरेन कॉरपोरेशन’ की शुरुआत मेंस टाई के साथ की। 77 साल के लॉरेन आज फैशन आइकन बन चुके हैं। आज लॉरेन 5.5 अरब डॉलर (37 हजार करोड़ रुपए) के मालिक हैं। उनकी कंपनी क्लॉथ ब्रांड की दुनिया में शीर्ष पर है। इसके बाद वह मेंस क्‍लॉथ कंपनी ब्रुक्‍स ब्रदर्स से जुड़ गए। उनके पास कई खास तरह की गाडि़यां हैं, लॉरेन गाडि़यों के भी बड़े शौकीन हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1962 से 1964 तक लॉरेन ने यूएस आर्मी को भी सेवा दी

1 2
No more articles