पश्चित तुर्की की कोस्टल सिटी इजमीर के पास सेलक कस्बे में हर साल जनवरी में इसका आयोजन किया जाता है। यह Selcuk-Efes कैमल कुश्ती महोत्सव के नाम से जाना जाता है।

लोग अपने ऊंटों को कुश्ती में भाग लेने के लिए साल भर उनकी अच्छी देखभाल करते हैं ताकि यह मैच में विजेता बन सके इतना ही नही लोग ऊंटों की कुश्ती में दांव भी लगाते हैं। बता दें कि इस फेस्टिवल में हजारों लोग दूर- दूर से आते हैं।

यह परंपरा आजसे नही बल्कि 2400 साल पहले इसकी शुरुआत तुर्की की जनजातियों ने शुरू की थी। ऊंटों की लड़ाई कराने के लिए ऊंटनी को उनके सामने से निकाला जाता है। इस दौरान ऊंट लड़ाई के लिए उत्तेजित हो जाते हैं।

1 2
No more articles