पिछले साल हमने 20 हजार पाउंड के बाल खरीदे थे और इस साल हमें इसके दोगुना होने की उम्मीद है। रंगे बालों की मांग कम है, इसलिए यह मांग पूरी करता है मंदिर और ग्रामीण भारत।

मंदिरों के बाद ग्रामीण भारत में महिलाओं के बालों का नंबर आता है क्योंकि वह न तो रंग लगाती हैं और न ही ब्लीच करती हैं। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मंदिरों से बालों का निर्यात सबसे ज्यादा होता है। बालों की लंबाई के आधार पर 200 से 1,000 डालर प्रति किलो बाल बिकते हैं।

1 2 3 4
No more articles