एक एक्सपर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुछ कट्टर मुस्लिम भी दूसरे पुरूषों के साथ फिजिकल रिलेशन रखते हैं। इसके बावजूद वह खुद को “गे” नहीं मानते। वहीं पूर्व पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ फरहनाज इस्पाहनी ने बताया कि पाकिस्तान में कट्टरपंथ चरम पर है। डेली मेल के मुताबिक एक रिसर्च सेंटर ने ऐसे 39 देशों की लिस्ट बनाई, जो होमोसेक्शुऐलिटी के खिलाफ है।
सर्वे में जब पाकिस्तान के लोगों से पूछा गया कि क्या समाज को समलैंगिक रिश्तों को स्वीकार कर लेना चाहिए। तो सिर्फ 2 लोगों ने इसके लिए हामी भरी, जबकि बाकी लोग इसके सख्त खिलाफ थे।