मुफ़्त में निपल पर टैटू बनाने का ऑफर, सिर्फ ब्रेस्ट सर्जरी करवा चुकी महिलाओं के लिए , जिन महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर के कारण सर्जरी कराई है उनके लिए टैटू आर्टिस्ट क्लेयर लुइस विलिस एक बड़ी उम्मीद की तरह हैं। लुइस इन महिलाओं को मुफ़्त में निपल टैटू बनाने का प्रस्ताव दे रही हैं। लुइस के इस प्रस्ताव को ब्रेस्ट सर्जरी कराने वाली महिलाएं हाथों-हाथ लपक रही हैं। लुइस के प्रस्ताव के कारण निपल टैटू की मांग अचानक से बढ़ गई है।
लुइस ने निपल टैटू से जुड़े अपने काम की तस्वीर फ़ेसबुक पर भी पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि वह यह काम वह पिछले तीन सालों से कर रही थीं। हालांकि उन्होंने नई तकनीक सीखने के बाद इसकी तस्वीरें फ़ेसबुक पर पोस्ट की हैं।
निपल टैटू 2013 में प्रचलन में आया। इसे स्तन के घेरे के पास बनाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद उसे फिर से आकार देने के लिए निपल टैटू एक मेडिकल पद्धति है। इस टैटू से उन महिलाओं में फिर से आत्मविश्वास लौटने की बात कही जा रही है जिन्हें कैंसर के कारण ब्रेस्ट को हटाना पड़ा।
लुइस इंग्लैंड के वेमस शहर में रहती हैं और उन्होंने इसका विज्ञापन दिया है। उनके विज्ञापन के बाद इसकी बुकिंग्स जमकर हो रही है। वह सहकर्मियों से आग्रह कर रही हैं कि वे इस तकनीक को सीखें और इसे मुफ्त में करने का प्रस्ताव दें। लुइस की दरियादिली की चर्चा इंटरनेट पर खूब हो रही है।