व्यवस्था को झकझोर कर रख देने की चाह रखने वाले डोनाल्ड ट्रम्‍प मजबूत इरादों के व्‍यक्ति हैं। हालांकि बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों को इस बात का डर है कि ट्रम्‍प अंतरराष्‍ट्रीय मामलों से मोटे तौर पर अनभिज्ञ हैं।

वे एक व्यापारी हैं, नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नैटो) और कश्मीर जैसे मुद्दों को समझने की अभी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय मूड के हिसाब से बदलती रहती है, फिर वो चाहे भारत का मामला हो, रूस का मामला हो या फिर कुछ और।

हालांकि ट्रम्‍प, भारत सहित दुनिया के कई देशों की निवेश नीति प्रभावित कर सकते हैं। फिर भी अपने चुनावी माहौल के दौरान हिंदुओं से प्रेम की बात कहकर भारतीय प्रवासियों को रिझाने में कामयाब रहे ट्रम्‍प को भारत और अमेरिका सहित दुनिया भर के देश एक अनिश्चय के भाव से देखा जा रहा है।

 

 

1 2
No more articles