परिवार में बच्चे के आने से घर में खुशियों की बहार आ जाती है। लेकिन अगर पैदा होते ही उस बच्चे की मौत हो जाए तो यह दुख माता-पिता के लिए झेलना बेहद मुश्किल होता है। चारलेट और अटीला भी अपनी बेटी एवलिन के जन्म से बहुत खुश थे। लेकिन दोनो की खुशियों को जैसे ग्रहण लग गया। इनकी बच्ची का जन्म अधूरे दिमाग और पतली नसों के साथ हुआ। नसों के पतलेपन के कारण बच्ची ठीक से सांस नही ले पाती थी और इसलिए उसकी सर्जरी भी नही हो सकती थी। कुछ दिन वेंटीलेटर पर बिताने के बाद बच्ची ने अंतिम सांस ली। जिसके बाद उसे हॉसपाइस में रख दिया गया। हॉसपाइस एक तरह का हॉस्पिटल है जहां ऐसे लोगों की देखभाल की जाती है जो काफी ज्यादा बीमार होते हैं।

1 2
No more articles