अमेरिकी न्‍यूज चैनल CNN पर आने वाली टीवी सीरीज़ ‘Believer’ इन दिनों काफी सुर्खियां बंटोर रही है। इस शो को Reza Aslan होस्ट करते हैं। इस शो में दुनियाभर के अलग-अलग धर्म और उनके रीति-रिवाज़ दिखाए जाते है। हाल ही में Reza भारत के बनारस शहर आघोरी बाबा की जीवन शौली और उनसे जुड़े मिथकों के बारे में शो करन आए थे।

जिसमें उन्होंने बताया कि आघोरी किस तरह शमशान घाट पर रहते हैं और लाश खाते हैं। वो लाश की राख अपने शरीर पर लगाते हैं, अपने मल-मूत्र का सेवन करते हैं और हिन्दु धर्म की जाति व्यवस्था को नहीं मानते। अघोरियो पर प्रसारित इस शो के दौरान Reza ने पका हुआ इंसानी दिमाग भी खा लिया। Reza को सिर पर मांस के लोथड़े से बना गोल का छल्ला पहनाया गया, उनके चेहरे पर लाश की राख लगाई गई और कंकाल की खोपड़ी में शराब दी गई।

Reza ने पका हुआ दिमाग तो खा लिया, लेकिन बातों ही बातों में एक आघोरी को उनके ज़्यादा बोलने पर गुस्सा आ गया। आघोरी ने गुस्से में उनसे बोला कि ज़्यादा बोलेगा, तो तेरा सिर काट पर खा जाऊंगा। इसके बाद आघोरी खुद का मल खाने लगा और फिर उसे Reza और उनके कैमरे पर भी फ़ेक दिया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद असलान ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट पर लिखा था, ‘क्‍या आप जानना चाहते हैं कि मृतक की खोपड़ी का स्‍वाद कैसा होता है, ये बिल्‍कुल चारकोल जैसा होता है। इसे क्रिस्‍प बनाने के लिए पकाया जाता है।’

No more articles