आजकल सड़कों पर चलती हुई गाड़ियों में हाई बीम की लाइटें लगाने का चलन है। दिखने में ये थोड़ी सी आकर्षक तो होती हैं लेकिन रोड पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए ये लाइटें हादसों का सबब बन जाती हैं। इन हादसों से बचने के लिए और हाई बीम लाइट वालों को सबक सिखाने के लिए ची के लोगों ने एक नया रास्ता निकाला है। ये लोग अपनी गाड़ियों के पीछे ऐसे स्टिकर लगा रहे हैं जिनमें चुड़ैल बनी हुई हैं और जो बहुत ही ज़्यादा डरावने हैं।

जब भी कोई पीछे से आने वाली गाड़ी का ड्राइवर हाई बीम लाइट का यूज़ करता है, तो अचानक से भुतहा परछाईयां उसे सामने नज़र आती है। इन भुतहा आकृतियों को देख कर ड्राइवर डर जाते हैं और लाइट का यूज़ करना बंद कर देते हैं। यह चलन इतना ज़्यादा बढ़ता जा रहा है कि इन स्टीकर्स की डिमांड काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है। यह स्पेशल स्टीकर 3 से लेकर 18 डॉलर में बिक रहे हैं। इस अनोखे प्रयोग के बढ़ते चलन के बारे में प्रशासन को भी पता है।

1 2
No more articles