पिज्जा की रिहाई के लिए कैंपेन

पिज्जा की रिहाई के लिए कैंपेन

पिज्जा की रिहाई के लिए कैंपेन । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भालू की तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह निराश दिखाई दे रहा है। इन दिनों चीन के एक शॉपिंग मॉल में प्रदर्शनी के लिए रखे गए ध्रुवीय भालू की रिहाई के लिए दुनिया भर में कैंपेन चल रहा है। ‘पिज्जा’ नाम के इस भालू को ‘सैडेस्ट पोलर बेअर’ के नाम से पहचान मिली है। इसकी सभी फोटो में इसके चेहरे से निराशा ही झलकती दिखाई दे रही है।

पिज्जा नाम का यह पोलर बेअर दक्षिणी चीन के गोनजाउ प्रांत के एक शॉपिंग सेंटर में बने जू में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। पिज्जा विलुप्त होते ध्रुवीय भालू की प्रजाति का भालू है, दुनिया में इस प्रजाति के सिर्फ 500 भालू ही बचे हैं।

इस कैंपेन में भाग लेने वाले लोग पिज्जा को इसके प्राकृतिक आवास में वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। इस भालू की रिहाई की मांग करने वाले लोगों ने दुनियाभर में एक सिग्नेचर कैंपेन चलाया जा रहा है। इस कैंपेन के तहत अब तक दस लाख से ज्यादा लोग इसकी रिहाई के लिए साइन कर चुके हैं।

1 2
No more articles