एक शख्स ने ये तस्वीर सबसे पहले सांझा की थी, जिसके बाद सारी दुनिया में ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। तस्वीर में लिखा था कि 529 साल का ये विशाल कछुआ ब्राजील में मिला है। लेकिन जब इस तस्वीर की जांच की गई तो ये तस्वीर ब्राजील की नहीं बल्कि जापान की है। एक शख्स ने इस तस्वीर को तब कैमरे में कैद किया जब एक सड़क से ये 7 टन का विशाल कछुआ ट्रक से ले जाया जा रहा था। लेकिन इस कछुए की सच्चाई और भी हैरान करने वाली है।
लोगों ने इस तस्वीर को फोटोशॉप बताया लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर पूरी तरह से असली है। लेकिन ये कछुआ जापान की फिल्म गेमेरा का एक प्रॉप था। जिसे एक जगह से दूसरी जगह शूटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में नजर आने वाला ये कछुआ पूरी तरह से नकली है। जबकि इससे पहले भी कभी इतने
1 2