बीमारियों से लोगों का बुरा हाल हो जाता है लेकिन एक ऐसी बीमारी भी है जिससे लोग कमजोर तो नहीं होते बल्कि दिखने लगते हैं बार्बी डॉल की तरह दुनिया में ऐसे ढ़ेरों अजीबोगरीब बीमारियां है जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इसके अलावा इन बीमारियों पर विश्वास कर पाना भी इतना आसान नहीं होता है। ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जिसमें इंनास को दुनिया की हर चीज से एलर्जी होती है तो वहीं कोई इंसान इस बिमारी की वजह से खूबसूरत दिखने लगता है।
महिलाएं बार्बी डॉल दिखने के लिए ढ़ेर सारे रुपए खर्च कर सर्जरी कराती हैं। पर यहां कैलिफोर्निया में रहने वाली 28 साल की एम्बर गुजमान के इस लुक के पीछे कोई सर्जरी नहीं, बल्कि बीमारी है। इस बीमारी की वजह से वो काफी कमजोर हो गई हैं। एम्बर इस बिमारी से डिप्रेस होने की जगह डॉल्स की तरह कपड़े पहनती हैं और मेकअप करती हैं।
बता दें कि, इस बीमारी के कारण 15 साल की लुईसा बॉल को उनके जानने वाले स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से जानते हैं। एक बार सोने के बाद लुईसा लगातार 2 हफ़्तों तक सोती रहती हैं। लुईसा च्क्लेइन-लेविन सिंड्रोमज से ग्रस्त हैं। वेल्स में रहने वाला 2 साल का ओल्ली ट्रेजाइस दिखने में कार्टून कैरेक्टर पिनोच्चियो जैसा लगता है। यूके के इस बच्चे के पैदा होने से पहले इसका न्यूरल ट्यूब पूरी तरह बंद नहीं हो पाया था।

No more articles