कहते हैं कि इस दुनिया में जो एक बार पैदा हुआ है उसे एक न एक दिन मौत का मज़ा चखना ही है। लोग मौत से दूर भागते हैं लेकिन फिर भी मौत हर हाल में उन्हें ढूंढ ही लेती है। लेकिन एक छोटे से लड़के ने मौत को चकमा देने का रास्ता भी ढूंढ लिया है। इतना ही नहीं इस बच्चे ने जो काम किया है उसकी हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

दरअसल 11 वर्षीय जुआन डेविड हर्नेंडज की चर्चा सभी की जुबान पर है। हर कोई जुआन के बारे में जानना और पढ़ना चाहता है। मैक्सिको के उत्तरी क्षेत्र में अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर रहने वाले जुआन ने एक आविष्‍कार किया है। जुआन एक स्‍कूली छात्र है और उसने अनोखे स्‍कूल बैग का आविष्‍कार किया है। यह बैग पूरी तरह से बुलेटप्रूफ़ है। अमरीका में हुए साइंस फेयर में इस बैग को दिखाया गया, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।

1 2
No more articles