बच्चे के पैदा होने के बाद उसकी खास देखभाल की जाती है वह धीरे-धीरे बढऩा शुरू होता है लेकिन अगर कोई बच्चा पैदा होते ही चल पड़े तो वह नजारा कैसा होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां बच्चे के जन्म के बाद जैसे ही डाक्टर ने उसे अपने हाथों में उठाया बच्चा अपना पैर बढ़ाने लगा। डाक्टर ये देखकर हैरान रह गए। सामान्य तौर पर बच्चों को जन्म के बाद चलने में 9 से 10 महीनों का वक्त लगता है लेकिन ये बच्चा पैदा होते ही चलने लगा।
जहां जन्म के बाद बच्चे खुद को संभाल तक नहीं पाते हैं वो अपनी आंखें तक नहीं खोल पाते हैं, वहां ये बच्चा मां के गर्भ से निकलने के बाद ऑपरेशन रूम में ही चलने लगा। इस वीडियो को 26 मई को फेसबुक पर अपलोड किया गया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक 51,357,954 लोगों ने देखा है, जबकि 1 लाख 25 हजार लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। वहीं 1,296,401 लोगों ने इसे शेयर किया है।