इस बच्चे के पिता का नाम चेन्नाबसवा और मां का नाम ललितमम्मा है। सों की कमी के चलते वह अपने बच्चें की सर्जरी नहीं करवा पा रहे थे। मगर बच्चे की सर्जरी के लिए बेंगलुरू के नारायणा हेल्थ सिटी के डॉक्टरों ने फ्री में इलाज़ करने की ठानी। वीआईएमएस में डॉ.वीरूपक्षा ने बच्चे को अपनी देखरेख में रखा। उन्होंने बच्चे के ऑपरेशन के लिए सर्जनों से बात की। सर्जनों की राज के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि बच्चा नॉर्मल जिंदगी जी सकता है। ऑपरेशन के जरिए उसे ठीक किा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक वीआईएमएस में बच्चे का केस देख रहे डॉ. दिवाकर गड्डी ने कहा कि सर्जनों की एक टीम बनाई गई। उन्होंने बच्चे का ऑपरेशन किया और सफलता पूर्वक उसके दो अतिरिक्त पैर और एक लिंग निकाल दिया। डॉक्टरों ने इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को कर बड़ी सफलता हासिल की। अब बच्चा बिल्कुल सामान्य है और सामान्य जिंदगी जी सकता है। अपने बच्चे को ऐसा देख ललितम्मा और उसका पति बेहद खुश है।

1 2
No more articles