मोदी को बीपीए के एक कमरे में कॉल सेंटर चलाने की इजाजत मिल गई। वह अभी नई मोबाइल कंपनी के लिए कॉल सेंटर चला रहे हैं। उनके पास 12 कंप्यूटर और सात एंप्लॉयीज हैं। पिछले कॉल सेंटर से निकाले गए जय सोलंकी को मोदी के कॉल सेंटर में जॉब मिल गई है। वह बताते हैं, ‘हमें कम सैलरी मिल रही थी। मैं कुछ दिनों तक बेरोजगार था जिसके बाद मुझे विकी ने नौकरी दी।’

27 साल की रीना पंचाल भी नौकरी से निकाल दिए जाने के कारण बेरोजगार थीं। वह बताती हैं, ‘मेरे पति ने 4000 की जॉब से घर चलाने की कोशिश की। परिवार की सहायता से मुश्किल वक्त में हम दाल-रोटी खा पाए। मुझे उम्मीद है कि बीपीए कॉल सेंटर में जॉब मिल जाएगी।’

1 2
No more articles