देश में नोट बंदी के ऐलान के बाद जहां एक तरफ बैंकों और एटीएम मशीनों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ किन्नरों ने भी ऐसे मौके पर दरिया दिली दिखाई है। किन्नरों का कहना है कि जब तक देश की जनता पैसों के लिए लाइन में लगी हुई है, तब तक हम भी लोगों से कुछ दिनों तक नेग नहीं लेंगे।
भोपाल के किन्नर पूरे देश में एक अलग पहचान रखते हैं। शहर में किसी के घर शादी- ब्याह हो, बच्चे का जन्म हो या कोई मांगलिक कार्यक्रम हो, इनमें ये किन्नर टोली बनाकर इनके यहां नेक मांगने जाते हैं। तीज- त्योहारों पर भी इनका यह सिलसिला जारी रहता है। नोटबंदी के बाद से चार-पांच दिन से इस काम से मंगलवारा के किन्नरों की टोलियां शहर में कहीं नहीं पहुंचीं।
1 2
No more articles