इसके बाद गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं। दुनिया में अवैध सिगरेट के इस्तेमाल के मामले में भारत का चौथा स्थान है। एक अनुमान के मुताबिक तस्करी के जरिए आ रही सिगरेट हर साल कर्नाटक में 260 करोड़ का व्यापार कर रही है। इसमें से 50 प्रतिशत व्यापार अकेले बेंगलुरु में हो रहा है। FICCI और यूरो मॉनिटर इंटरनैशनल की रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से साल 2015 में भारत को टैक्स में 9139 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

इस तरह की सिगरेट्स सड़कों पर खुलेआम बिक रही है लेकिन पुलिस, फूड डिपार्टमेंट, एक्साइज इंटेलिजेंस, सेल्स टैक्स ऑफिशल्स इसकी अनदेखी कर रहे हैं। अवैध बिक्री को रोकने के लिए आधे दर्जन से ज्यादा विभाग हैं लेकिन कोई भी इस बड़े व्यापार पर रोक नहीं लगा रहा है।

1 2
No more articles