अगर करते है फेवीक्विक का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान । अगर आपकी कोई चीज टूट जाएं तो आप फेवीक्विक का इस्तेमाल करते होगे लेकिन सोचो अगर आपके मुंह में फेवीक्विक चिपक जाएं तो क्या करोगें ज्यादा से ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करना भूल जाएंगे। ऐसा ही एक मामला कोटा में देखने को मिला जहाँ पर एक बच्ची की जरा सी लापरवाही की वजह से उसकी जान पर बन आई है।
तालेड़ा बूंदी निवासी 15 वर्षीय मनीषा का मुंह फेवीक्विक की वजह से चिपक गया जिस वजह से मनीषा का बोलना तो दूर रो पाना और हंसना तक मुश्किल हो गया था। मनीषा के जबड़े पूरी तरह से फेवीक्विक से चिपक गए थे।
मनीषा के परिजन तुरंत ही उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आये। जहाँ ईएनटी के प्रोफेसर डॉ. राजकुमार जैन व डॉ. शैमेन्द्र मीणा नें तुरंत उपचार शुरू किया और आधे घंटे की मशक्कत के बाद मनीषा अपना मुंह खोल पाई। हलाकि मनीषा के मुंह में कुछ घाव हो गए हैं जिस पर डॉक्टर ने कहा की इन घावों को भरने में कुछ समय लगेगा।