एक कप में पानी लें और अपना सोने का आभूषण उसमें डाल दें। अगर सोना पानी में तैर रहा है तो वो मिलावटी है। असली सोना पानी के तल में बैठ जाता है और उसमें कभी जंग भी नहीं लगता। अगर आपका सोना काला पड़ रहा है तो ये भी मिलावट की निशानी है।
सोने के कलर से भी आप उसकी गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं। 22 कैरेट का सोना ब्राईट येलो होता है जबकि 18 कैरेट वाला थोड़ा गाढ़ा पीला होने लगता है जबकि मिलावटी सोने का संग और भी गहरा होता है।
गोल्ड पर छोटा सा स्क्रेच मार्क करें और नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदे डालिए। अगर सोना वहां से थोड़ा हरा दिखाई देता है तो वो 100% नकली या मिलावटी है।