अक्सर बेघर और बेसहारा लोगों को सड़क पर पड़ा देख कर हम अंदाज़ा लगा लेते हैं कि यह ज़रूर कोई भिखारी ही होगा। लेकिन ज़रूरी नहीं हर सड़क पर सोने वाला इंसान भिखारी ही हो। यह भी हो सकता है कि जिंदगी के हालात इतने खराब हो गए हों जिसकी वजह से उसे इस हाल में रहना पड़ रहा हो। अगर आप भी लोगों के कपड़े देख कर उनका स्टेट्स डिसाइड करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
दरअसल मलयालम डबिंग आर्टिस्ट भाग्य लक्ष्मी गुरु ने कुछ सोशल वर्कर्स के साथ मिलकर भारत की सड़कों पर पड़े भिखारियों का मेकओवर कर लोगों को दिखाने की कोशिश की, कि जिन्हें हम गंदा मानकर उनसे दूर रहते हैं, असल में वो दिखते कैसे हैं?