जावा बुलेट फिर बिखेरेगी भारतीय सड़क पर अपना जलवा! अगर आप भी है जावा बुलेट के दिवाने तो ये खबर खास आपके लिए है। जी हां जल्द ही आप जावा बुलेट को फिर से सड़कों पर जलवा बिखेरते देखेंगे। दरअसल महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड कंपनी प्रीमियम दोपहिया कंपनी क्लासिक लीजेंड्स का अधिग्रहण जावा और बीएसए ब्रांड को फिर से भारत में उतारेगी।
जावा मोटरसाइकिल की यादें पुरानी पीढ़ी के जेहन में जरूर ताजा होंगी। मैसूर की जावा मोटरसाइकिल कंपनी में बनने वाली और बिकने वाली जावा 250 लोकप्रिय मॉडल था। इन मोटरसाइकिलों को आज भी देश में कई लोगों के पास देखा जा सकता है। भारत में 1996 में यह कंपनी बंद हो गई थी।
इसे भी पढ़िए- टाटा की नई कार, एक लीटर में चलेगी 100 किलोमीटर
कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने इस बारे में कहा कि दोपहिया वाहन बाजार में उतारने के लिए वे बेहद उत्साहित है। क्लासिक लीजेंड्स के जरिए प्रीमियम सेगमेंट में बीएसए और जावा जैसे क्लासिक ब्रांड फिर से जीवित होंगे।