झोलाछाप डॉक्टर मरीज को दी जानवरों की दवा

छोला छाप डॉक्टर मरीज को दी जानवरों की दवाझोलाछाप  डॉक्टर मरीज को दी जानवरों की दवा । जब हम किसी बीमारी का इलाज कराने किसी भी डॉक्टर के पास जाते है तो हमें ये उम्मीद होती है शायद हम उस की दी हुई दवा से जल्द ही ठीक हो जाएंगे लेकिन अगर वहीं डॉक्टर हमें गलत चीज देकर घर भेज दे तो, ऐसा ही एक मामला आया है वडोदरा के बाहरी इलाके पर स्‍थित बपोद में रहने वाली सात साल की बच्‍ची के माता-पिता ने गुरुवार को डॉक्‍टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस डॉक्‍टर ने जानवरों की दवा उसे प्रिस्‍क्राइब कर दी। विभा चंदवानी को उल्‍टियां होने लगी लेकिन समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गई।

बच्‍ची ने उस रात वह सिरप पिया लेकिन उसे कुछ देर बार उल्‍टी हो गई। अगले दिन उसके पिता जितेंद्र चंदवानी ने सिरप की बॉटल देखी और नोटिस उस पर लिखी वॉर्निंग पढ़ी ‘केवल जानवरों के लिए’। वह उसे तुरंत ही दूसरे डॉक्‍टर के पास ले गए।

1 2
No more articles