पानी से चलने की वजह से इसका नाम H2O रखा गया है जो दिखने में किसी सुपरबाइक से कम नहीं नजर आती है। आम बाइकों में अगर रास्ते में पैट्रोल खत्म हो जाये तो आपको पैदल पैट्रोलपंप पर जाना पड़ता है। इस बाइक को चलाने के लिए पैट्रोल की जरूरत ही नही है। ये पानी से भी दौड़ेगी। इसे चलाने के लिए किसी खास किस्म के पानी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बाइक का डिजाइन सिर्फ पानी और एक कार बैटरी से बना हुआ है। बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस होती है। ये पानी से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग कर देती है।