वैज्ञानिकों को कहना है कि इस तकनीक के मदद से गायों के पाचन सिस्‍टम को मॉनीटर करके हम चाहते हैं कि उन्‍हें बेहतर से बेहतर और एनर्जी दायक भोजन दिया जाए। इसके अलावा उनके दूध की गुणवत्‍ता और जानवरों द्वारा मीथेन गैस के उत्‍सर्जन को कम करने के लिए भी यह तकनीक काफी कारगर हो सकती है। हालांकि जिंदा गाय के पेट में ढक्‍कनदार छेद करने का वैज्ञानिक कितने भी फायदे गिनाएं, लेकिन एनिमल राइट्स एक्‍टीविस्‍ट, पेटा आदि इस तकनीक को एनिमज एब्‍यूज का नाम देकर पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इस अनोखे लेकिन शॉकिंग वीडियो में देखें गायों के पेट में खाने का हाल।

1 2 3
No more articles