यह रोबोट कानून पर नज़र रखते हुए अपने उपयोगकर्ताओं को अदालत के ऐसे निर्णयों के बारे में चौबीसों घंटे सूचना देता रहेगा। यह ऐसा प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ता वकीलों से लगातार सीखता रहता है और बदले में उन्हें हर बार बेहतर परिणाम उपलब्ध कराता है।
‘रॉस’ का निर्माण करने वाली कंपनी रॉस इंटेलीजेंस ने साल 2014 में टोरंटो यूनिवर्सिटी में इस दिशा में अनुसंधान शुरू किया था। इसका उद्देश्य आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस लीगल रिसर्च असिसटेंट का निर्माण था ताकि वकील अपनी क्षमताओं का स्तर देखकर उसमें सुधार कर सकें।