timthumb

अपने काम के लिए अवॉर्ड जीतने वाले डच डिजाइनर दान रूसेगार्दे का कहना है कि यह फैशन की ‘टेक्नो-पोएट्री’ होगी। यह सामीप्य और तकनीक का मेल होगी। उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल न केवल क्रियात्मक होगा वरन इसकी अपील सीधी और निजी तौर पर होगी। इसका एक अर्थ यह भी है कि वर्तमान तकनीकी समाज और अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। आपको बता दें कि इस ड्रेस का मूल संस्करण इंटीमेसी को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया था, लेकिन इंटीमेसी 2.0 ऐसी ड्रेस होगी जो शरीर के ऊपरी हिस्से को ही पारदर्शी बना देगी। रुसेगार्दे का कहना है कि इंटीमेसी 3.0 फैशन ऐसा होगा, जिसे महिला और पुरुष दोनों ही समान रूप से पहन सकेंगे। इस बात की जानकारी उनकी वेबसाइट पर दी गई है।

1 2 3
No more articles