यहां दोनों ने साथ बैठकर साबूदाने की खिचड़ी खाई और एक बार फिर हमेशा के लिए साथ रहने का वादा कर लिया। यह खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। कोर्ट पहुंचने पर दोनों एक दूसरे के साथ रहने पर राजामंद हो गए। पति ने पत्नी को साबूदाने की खिचड़ी खिलाते हुए विडियो की क्लीपिंग भी मोबाइल पर न्यायाधीश को दिखाई। 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत में दोनों को बुलाया गया है। लोक अदालत में समझौते पर मुहर लगेगी।

गुरुवार को कुटुम्ब न्यायालय में 10 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी पहुंचे। विदिशा निवासी युवक ने तलाक के लिए कोर्ट में केस लगाया था। यह मामला पहले सीहोर कोर्ट में चल रहा था। पत्नी ने हाईकोर्ट में प्रकरण को खंडवा कोर्ट में रैफर करने की अर्जी लगाई थी।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद खंडवा कुटुम्ब न्यायालय में मामला सुनवाई के लिए भेजा गया। सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एके सिंह ने दंपति से एक-एक कर चर्चा की। इस दौरान दोनों के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान दोनों के अलग रहने की वजह कुछ खास सामने नहीं आई। आपसी मतभेद के चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था।

 

1 2
No more articles