पलंग तोड़ पान खा कर हिल जाएगी खाट

prince-paan

आपने कभी पलंग तोड़ पान के मारे सुना है? आखिर ये पलंग तोड़ पान क्या है? चलिए, आज आपको बताते हैं इस पलंग तोड़ पान के बारे में।

पान में क्या खास पान के पत्ते में डाएस्टेस (Diastase) नाम का एंजाइम होता है जो स्टार्च को पचाने में मदद करता है। हम भारतीयों का खाना काफी स्टार्च युक्त होता है जैसे चावल, आलू आदि। पान में इस्तेमाल होने वाला कत्था एक एंटिसेप्टिक होता है जो दांत की बीमारियों को दूर रखता है।

1 2 3
No more articles