सरकार ने देश में किन्नरों को अलग स्थान और अधिकार दिये हैं। उन्हें भी सभी की तरह जीने का पूरा हक़ है। लेकिन इसके बावजूद बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो किन्नरों के जीवन में आम लोगों की जिंदगी से अलग होती हैं। आज हम आपको इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें जैसे शादी और अंतिम संस्कार जैसी रोचक बातें बताएंगे।
सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि किन्नर पैदा कैसे होता है। दरअसल ज्योतिष विद्या के अनुसार के अनुसार अगर वीर्य की मात्रा अधिक होती है तो पुत्र के उत्पत्ति होती है। वहीं दूसरी तरफ रक्त की अधिकता से बेटी की उत्पत्ति होती है। वीर्य और राज़ समान हो तो किन्नर संतान उतपन्न होती है।