हर लड़की पहली बार गलत तरीके से पहनती है साड़ी , छह गज का ये फैब्रिक ट्रेडिशनल भारतीय महिलाओं के लिए काफी सुलझी हुई आउटफिट मानी जाती है। इन दिनों यंग लेडीज भी साड़ी पहनना पसंद कर रही हैं लेकिन इसी के साथ कई बार कुछ गलतियां भी सामने आ जाती हैं।
एक वेल-फिटेड ब्लाउज आपके फिगर को शेप देता है और कमियां भी छिपाता है। अगर आपकी अपर-बॉडी हेवी है और आपको नूडल स्ट्रैप पहनना है तो उससे आप और ज्यादा हेवी दिखाई देंगे। अपनी बॉडी टाइप को ठीक से स्टडी करने के बाद ही ब्लाउज चुनें। पेटीकोट की लंबाई साड़ी के अनुसार ही होनी चाहिए। आपका पेटीकोट साड़ी के कलर से भी मैच होना चाहिए और ज्यादा डार्क या ज्यादा लाइट नहीं होना चाहिए। अगर आप हेवी हैं तो फ्लैर्ड पेटीकोट अवॉयड करें। साड़ी किसी भी महिला को कुछ ही पलों में खूबसूरत दिखा सकती है। लेकिन अगर वही साड़ी ज्यादा ऊंची या ज्यादा नीची बांधी गई हो तो उसका पूरा लुक ही खराब हो जाता है। ज्यादा ऊंची साड़ी बांधने से हाईट कम लगने लगती है और अगर ज्यादा नीचे से बांधी है तो इससे आपके पैर छोटे लगने लगते हैं।