भूल जाइए Whatsapp , आ गया है Google Allo एप

allo-logo

आपको बता दें कि Google Allo के स्टीकर्स दुनियाभर के आर्टिस्ट्स ने डिजाइन किए हैं। ऐसे में गूगल ने अपनी अलो नाम की मैसेजिंग ऐप में कई कमाल के फीचर्स डालने के अलावा इसे एक सिम्पल मैसेजिंग ऐप भी बनाया है। आईए जानते हैं, इस एप को इस्तेमाल करने का तरीका- जैसे ही आप एप को इंस्टॉल कर ओपन करेंगे आपसे आपका नंबर पूछा जाएगा।

नंबर वेरिफाइ होने के बाद आप इसमें अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेव कर सकते हैं। इसके बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Allo के फीचर्स:

1. इस एप के जरिए आप टेक्सट, फोटो (रियर और फ्रंट कैमरा), स्टीकर्स, गैलेरी इमेज और लोकेशन आदि भेज सकते हैं। इसके जरिए आप एकबार में 20 फोटो भेज सकते हैं जबकि व्हाट्सएप पर महज 10 फोटो ही भेजी जा सकती हैं।
2. इस एप में एक खास फीचर है जिसके जरिए आप प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं। incognito chat के जरिए आप बिना किसी को पता चले चैट कर सकते हैं जो बाद में डिलीट हो जाती है। एप में से ही आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
3. इस एप के जरिए जिन्होंने आपको मैसेज किया है उन्हें क्विक रिप्लाय भेजा जा सकता है और वो भी बिना कुछ टाइप किए।
4. इस एप में आपको आपका पर्सनल Google Assistant मिलेगा जिसके जरिए आप अपने एरिया का रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं, वीडियोज शेयर कर सकते हैं, अपने किसी भी सवाल का सही जवाब पा सकते हैं।
5. यूजर्स स्टीकर भी भेज सकते हैं। आपको बता दें कि Google Allo के स्टीकर्स दुनियाभर के आर्टिस्ट्स ने डिजाइन किए हैं।

1 2
No more articles