गुदगुदी प्रताड़ना को टिकलिंग टॉर्चर कहा जाता है। गुदगुदी को लोग मस्ती के तौर पर लेते हैं क्योंकि इससे लोगो हंसने का मौका मिलता है। अक्सर लोग प्यार में एक दूसरे को गुदगुदी करते हैं। इसके पीछे लोगों की मंशा किसी के साथ दुर्व्यवहार, हावी होने का प्रयास,अपमान करने की इच्छा या फिर शरारत करना भी होता है। गुदगुदी करने के पीछे सहमति और असहमति भी होती है। गुदगुदी कई तरह की हो सकती है जिसे सहमति से की जाने वाली गुदगुदी, रोमांटिक और प्यार वाली गुदगुदी लेकिन जब यही गुदगुदी किसी के असहमति से होती है तो यह नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।