वाई फाई

रिसर्च के मुताबिक हर तीन में से एक हिंदुस्तासनी यानी 36 फीसदी हिंदुस्तानी ये जानते हुए भी कि अपनी निजी जानकारी देने से वे कमजोर हो जाएंगे फिर भी वे अपनी निजी डाटा शेयर करते हैं। 21 से 54 साल के भारत के 1423 लोगों का इस सर्वे के दौरान इंटरव्यू लिया गया और विश्व स्तर पर 14000 उपभोक्ताओं को इसमें शामिल किया गया। इसके अलावा सर्वे के नतीजे दिखलाते हैं कि काफी भारी मात्रा में तकरीबन 84 फीसदी हिंदुस्तानी जब वे छुट्टी पर जाते हैं तो वाई-फाई इंटरनेट से जुड़ जाते हैं। ऐसा करते समय वे कई बार संवदेनशील जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं बिना ये ध्यान रखें कि असुरक्षित वाई-फाई यानी संभावित साइबर से उनके जानकारी के चोरी होने का जोखिम है। इसलिए आगे से जब भी आप सार्वजनिक जगह पर वाई-फाई का इस्तेमाल करे तो जरा बच के कही आपकी जानकारी कोई चुरा ना लें।

1 2
No more articles