ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान, अपनाइये ये उपाय

  1. ऑफिस टाइम में फिजूल की गपशप में लिप्त न रहें।

साथ ही चाण्कय का कहना है कि लोगों का जो काम होता है उन्हें वह इमानदारी के करना चाहिए तथा काम के समय दूसरा काम यानी फिजूल की गपशप नहीं करनी चाहिए।

  1. सुनिश्चित करें कि आप अनावश्यक कार्यों में समय बर्बाद तो नहीं करते हैं।

चाण्कय का कहना है कि आप जो कार्य कर रहें है कहीं वह अनावश्यक तो नहीं। अगर वह कार्य अनावश्यक होता है तो उससे आपका किमती समय बर्बाद होता है और वैसे भी आप जानते ही हैं कि समय कितना मूल्यवान है।

  1. ईमानदारी से करें अपना कार्य

और अपने हर कार्य को ईमानदारी के साथ करना चाहिए अगर आप अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करते हैं तो इससे आपके कार्य में सच्चाई व बढोत्तरी होगी।

 

1 2
No more articles