सरकारी अधिकारियों के रुतबे की वजह से दुनिया उन्हें सलाम करती है। लेकिन कभी कभी कुछ लोग उल्टा उन्हे ही दबंगई दिखा देते हैं और ऐसा ही हुआ नगर निगम के कुछ अधिकारियों के साथ जिन्हें भैंसों का तबेला हटाना इतना भारी पड़ा कि लोगों ने उनपर गोबर की बरसात कर डाली। जैसे तैसे सभी अधिकारी वहाँ से खुद को बचाते हुए भाग खड़े हुए और फिर पोलिस को साथ लेकर काम पूरा करवाया गया।

दरअसल मामला है विकासनगर का जहां अवैध रूप से बनाया गया एक तबेला हटाने गए  नगर निगम की कैटल कैचिंग टीम को सोमवार को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार राव ने बताया कि दोपहर में शिकायत पर टीम विकास नगर सेक्टर एक में तबेला हटाने गई थी। तबेला यहां 1/140 नंबर के घर में चलाया जा रहा था। टीम घर के पास गाड़ी लेकर गई तो तबेले में मौजूद महिलाएं हंगामा करने लगीं। टीम के लोग कुछ समझ पाते कि महिलाओं ने बाल्टी में गोबर घोल कर टीम के सदस्यों के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया और बाल्टी लेकर दौड़ा दिया। इस पर कर्मचारियों को मजबूरन वहां से हटना पड़ा।

1 2
No more articles