‘उड़ता पंजाब’ के बाद पंजाब ने बढ़ाई सुपरहीरो बने टाइगर श्राफ की मुश्किलें। जी हां, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने फिल्म ‘फ्लाईंग जट्ट’ में एक्टर टाइगर श्रॉफ की पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर ‘खंडे’ का निशान जो कि एक धार्मिक चिह्न है, दिखाए जाने पर सख्त एतराज जताते हुए इसे हटाने की मांग की है। समिति ने कहा है कि ‘खंडा’ सिक्खों का धार्मिक चिह्न है और फिल्म के हीरो टाइगर श्राफ द्वारा यह धार्मिक चिह्न अपनी पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर छपवाने से सिक्ख काफी नाराज हैं। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस बात को लेकर समिति के मुख्य सचिव की तरफ से एकता कपूर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद निहलानी को पत्र लिखकर ऐतराज जताया गया था यहीं नही इसके बाद बालाजी फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर को व्यक्तिगत रूप से एक पत्र लिखकर फिल्म से ये सीन हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म की निर्माता ने फिल्म से यह दृश्य नहीं हटाए। अब देखना ये है कि इन मतभेदों के चलते फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ता है?

No more articles