mirzya saiyami kher

सैयामी ने कहा ‘बैडमिंटन के अलावा मैंने क्रिकेट में भी राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है। जब भी मुझे समय मिलता है मैं क्रिकेट खेलती हूं। ‘मिर्ज़या’ की शूटिंग के दौरान सेट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे सर ने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उन्होंने मुझसे कहा था , आप एक महीने के लिए क्रिकेट का प्रशिक्षण ले लीजिए और आप भारतीय टीम में खेल सकती हैं।’

सैयामी ने बताया, ‘मैं जब स्कूल में थी उस समय ही जोया अख्तर ने मुझे ‘लक बाय चांस’ में अभिनय करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन मैंने उस समय उनके प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि मुझे अभिनय का शौक नहीं। एक्टिंग को लेकर कॉलेज आने के बाद मेरा विचार बदला। कॉलेज में मैं थिएटर करती थी और इसी बीच मैंने ‘मिर्ज़या’ के ऑडिशन के लिए ट्रेनिंग ली और फैसला किया की मुझे अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। ‘

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘मिर्ज़या’  में सैयामी के साथ हर्षवर्धन कपूर फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

1 2
No more articles