बचपन की यादों का ईडियट बॉक्स खोल कर देखा जाए तो ना जाने कितनी खूबसूरत यादें आज भी संजों कर राखी मिलेंगी। बचपन में मां के हाथ का वो टिफिन, आचार परांठे की खुश्बू, इंटरवेल का बेसबरी से इंतेजार और जन्मदिन के अवसर पर सभी दोस्तों और टीचरों की जान बन जाना। ये सब यादें हर किसी की लाइफ में आते हैं। लेकिन एक भयानक दिन जो किसी की भी लाइफ में ना आए, वो था पाकिस्तान के इतिहास का वो काला दिन जब आतंकवादियों ने मिलकर पाकिस्तान के आर्मी पब्लिक स्कूल पर बच्चों पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाईं थीं। पूरी दुनिया उस मंज़र को यादकरके आज भी कांप उठती है। आज आपको हम एक वीडियो दिखने वाले हैं जिसके माध्यम से उस समय के घटना का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया है।
‘द स्कूल बैग’ ऐसे ही एक बच्चे की कहानी है जो अपने जन्मदिन पर अपनी मां से एक स्कूल बैग चाहता है। इस बात पर वो अपनी मां से नाराज भी हो जाता है। अगले दिन उसका जन्मदिन होता है। वो कहता है कि अगर उसके लिए नया बैग नहीं आएगा तो वो स्कूल नहीं जाएगा। अगले दिन उसकी इच्छा पूरी हो जाती है। वो बहुत खुश होकर अपने स्कूल जाता है। लेकिन इस फिल्म का अंत आपको झकझोर कर रख देगा।