इंदौर के कविता रैना हत्याकांड में एक नया मौड़ आया है। सुनवाई में गवाह ने आरोपी को पहचानते हुए कहा कि जिस दिन कविता की लाश मिली, उस दिन यही व्यक्ति उसकी दुकान पर सीसीटीवी के फुटेज लेने आया था। गौरतलब है कविता 24 अगस्त 2015 को लापता हुई थी और दो दिन बाद 26 अगस्त को बोरे में बंद उसकी लाश छह टुकड़ों में तीन इमली पुलिया के नीचे पाई गई थी।
एजीपी निर्मलकुमार मंडलोई ने गवाह दुकान संचालक मुकेश के बयान कराए। जिसमें उसने कोर्ट के कटघरे में खड़े आरोपी महेश बैरागी को पहचान लिया। उसने कहा यही शख़्स 26 अगस्त 2015 को उसकी दुकान पर आया था और 24 अगस्त के फुटेज मांगे थे। उसी दिन कविता का लाश उसके (कविता के मित्र बंधु नगर स्थित निवास) घर पर लाया गया था। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चंपालाल यादव ने आरोपी का प्रति परीक्षण (क्राॅस) करते हुए कई सवाल किए। क्राॅस दोपहर 12 बजे शुरु हुई, जो शाम पांच बजे तक चला।
1 2