इससे भी बड़ी बात ये है कि नंबरों की ये कीमत लड़कियों के लुक्स पर निर्भर करती है। अगर कोई लड़की साधारण लुक की है तो उसका नंबर 50 या आसपास की कीमत पर बिकता है। वहीं वह लड़की अगर बहुत सुंदर है तो उसका नंबर 500 रुपये तक में बेचा जाता है। नंबरों को बेचने वाले इस रैकेट का खुलास उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से शुरू की गई महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर इसको लेकर शिकायतें आईं। ये उन लड़कियों की शिकायतें हैं जो लगातार अनचाहे कॉल्स से परेशान हैं।
इतनी बड़ी तादाद में शिकायतों के आने के बाद यूपी पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया। इनपर गौर करें तो पिछले कुछ सालों में 90 प्रतिशत शिकायतें फोन पर हरैसमेंट की थीं। लड़कियों को फोन कर दोस्ती के लिए परेशान करने वालों को यह नंबर उन दुकानों से मिलते हैं, जहां यह लड़कियां रिचार्ज करवाने के लिए जाती हैं। इस हेल्पलाइन को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर जनरल नवनीत सेकरा ने बताया कि इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण बात होती है नाम ना बताना।