सचिन ने नीलम को दूसरी शादी करने के पहले कोई जानकारी नहीं दी थी। नीलम रसल चौक स्थित कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है। लगभग 16 साल पहले इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। नीलम भी अपने परिजन को सचिन के लिए छोड़कर आई थी। लेकिन उसने अपने बच्चों और नीलम के बारे में बिना कुछ सोचे दूसरा विवाह कर लिया। कानून के मुताबिक पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरा विवाह नहीं किया जाता। सचिन ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ धोखाधड़ी की है।

दबाव में आकर वह इस बात के लिए राजी हो गई। लेकिन पति रुपए की कमी के कारण इंश्योरेंस नहीं करा पाया। जिससे उसकी जान बच सकी। यदि उसका इंश्योरेंस हो जाता, तो पति उसके साथ कोई घटना को अंजाम दे सकता था। यह आरोप लगाते हुए अधारताल धनी की कुटिया निवासी नीलम पति सचिन मानेकर ने लगाए हैं। इस मामले की शिकायत नीलम और उसकी बेटी शालिनी ने मंगलवार को एसपी एमएस सिकरवार से की थी।

 

 

1 2
No more articles