एएसपी श्रीमती झा ने बताया कि इस घटना के बाद से मस्तूरी पुलिस के साथ ही विशेष टीम के सदस्य लगातार संदेहियों की जानकारी जुटाकर पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों के साथ ही उससे जुड़े लोगों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की गई है। जुटाए गए तथ्यों के आधार पर संदेहियों से भी पूछताछ की गई है। लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से अब तक 25 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है। इसी आधार पर तस्दीक की जा रही है।

एएसपी श्रीमती झा ने बताया कि मृतका के साथ ही उसके परिजनों के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। यह भी पतासाजी करने की कोशिश की जा रही है कि युवती किन-किन लोगों के संपर्क में थी। वहीं घटना के समय घटनास्थल पर संचालित मोबाइल का टॉवर डंप निकालकर एनालिसिस की जा रही है। पुलिस अपराधियों की पतासाजी करने के लिए तकनीकी जांच का सहारा ले रही है।

 

1 2 3 4
No more articles