दिलचस्‍प बात ये है कि लड़के ने कुछ लड़कियों पर फोटो पोस्‍ट करने की टाइमिंग को लेकर शक जताया है। 7 फरवरी को दुनिया भर में मनाए गए इंटरनेट डे के अवसर पर शहर की क्राइम ब्रांच द्वारा आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान इस प्रकरण पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने कहा कि स्‍थानीय साइबर सेल से तीन सौ आवेदन प्राप्‍त हुए हैं जिनमें से 40 प्रतिशत लड़कियों या महिलाओं की ऑनलाइन टारगेट किए जाने संबंधी है। इनमें उनके फोन नंबर सार्वजनिक किए जाने, फर्जी प्रोफाइल, आपत्तिजनक फोटो और ऑनलाइन छेड़छाड़ किए जाने संबंधी शिकायतें शामिल हैं।

 

1 2
No more articles