5. अगर आप अपने घर में देवी-देवताओं पर फूल या हार चढ़ाते हैं तो सलाह है कि इनके सूखने के बाद इन्हें तत्काल घर से बाहर कर दें।
6. हर शनिवार को रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं।
7. जीवन में एक आदत डाल लें कि जूठे हाथों या पैरों से कभी भी गाय और ब्राह्मण को नहीं छूएंगे. साथ कभी जूठे हाथों से आग को नहीं जलाएंगे।
8. हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाने की आदत डाल लें. संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है। जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करें।
9. रात में सोने से पहले पैरों को ठंडे पानी से धो लिया करें और बिस्तर पर जाने से पहले पैर को कपड़े से अच्छी तरह पोछ लें।
10. रात में चावल, दही और सत्तू न खाएं।
1 2